संवाददाता क्राइम, सिद्धार्थ सिंह पालीवाल, लखनऊ उत्तर प्रदेश
लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। उसकी पहचान बलिया खेड़ा के 28 वर्षी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव की एक महिला और युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना रविवार शाम की हैl बलिया खेड़ा गांव के बाहर लोगों ने राहुल का शव पेड़ पर लटकता देख। सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे, परिजनों ने बताया कि गांव की एक महिला और युवक ने उसे खेत में काम करवाया था जिसका पैसा नहीं दिया था। जिसको लेकर राहुल और उनके बीच विवाद चल रहा था। उन्हीं दोनों ने राहुल की रस्सी से गला घोट कर हत्या की है और हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया है परिजनों ने यही सूचना पुलिस को लिखित शिकायत के रूप में दी है।
गोसाईगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के पिता ने पड़ोसी महिला और युवक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट लिखे जाने तक पीएम की रिपोर्ट नहीं आई थी।