डग:- आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नूतन डग का जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हेमराज जी पारेता झालावाड़ की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति, कक्षा-कक्षों की स्थिति, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं स्वच्छता आदि का गहन अवलोकन किया।टीम ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना की तथा शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचारों और विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों की भी प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से भी संवाद किया गया और उनकी शैक्षणिक समझ का मूल्यांकन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमति किरण व्यास ने डीईओ टीम को विद्यालय की उपलब्धियों तथा आगे की कार्ययोजना की जानकारी दी। निरीक्षण के अंत में टीम ने आवश्यक सुझाव भी दिए जिससे विद्यालय की गुणवत्ता में और सुधार लाया जा सके।डीईओ झालावाड़ टीम का यह अवलोकन न केवल विद्यालय की गुणवत्ता का मूल्यांकन था, बल्कि यह प्रेरणा का स्रोत भी बना, जिससे विद्यालय परिवार को भविष्य में और बेहतर कार्य करने की दिशा मिली।
डग से न्यूज़ नेशन 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट