Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अमलेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का सुबह से लेकर देर शाम तक लगा रहा तांता। NN81



मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 


- उमरिया जिला एवं डिंडोरी जिले के सीमा में स्थित अमोल खोह, जो अमलेश्वर धाम आश्रम के नाम से जाना जाता है। 

जहां आज दिनांक 10.7.2025 दिन गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पावन अवसर पर अमलेश्वर धाम में भगवान शंकर भगवान भोलेनाथ कैलाश गुफा में विराजमान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने लक्ष्मण कुंड में स्नान कर शंकर भगवान के ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर पूजा पाठ किया ,और कैलाश गुफा ,का परिक्रमा किया ,एवं हनुमान धारा ,गया जी, झरना का दर्शन किए।।

हम बता दे कि श्रद्धालुओं का आवा गवन बुधवार से शुरू हो गया था, जहां विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पावन अवसर पर गाजे -बाजे के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया,।।

गुरु पूर्णिमा पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पंच दस जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री श्री 108 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज) जी के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।।

प्रथम आरती पूजन महाराज जी के शिष्य संत रतन गिरी जी महाराज द्वारा पूजा अर्चना किया गया, 

 *वही पधारे बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के  विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया) एवं समस्त परिवार द्वारा महाराज जी का,पूजा अर्चना किया गया। क्रमशः आए हुए कई जिलों एवं क्षेत्रवासी श्रद्धालु गणों ने पूजा अर्चना किया,!!

पूजा अर्चना के बाद महराज जी ने आए हुए श्रद्धालुओं का अपने अमृत में वाणी से आशीर्वाद स्वरुप विश्व कल्याण हेतु ,जन कल्याण हितार्थ , गुरु पूर्णिमा पावन अवसर पर मंगल कामनाएं के साथ उद्बोधन दिए !!

अखंड मानस, कीर्तन, रामायण, का पाठ का आयोजन किया गया था,वह कार्यक्रम पूर्णाहुति  के बाद हवन,यज्ञ कार्यक्रम संपन्न हुआ,, तत्पश्चात  कन्या भोज के बाद ब्राह्मण भोज कराकर बड़े भाव के साथ श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes