लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट
तेंदूखेड़ा
तेन्दूखेड़ा (दमोह)- वार्ड क्र 12 निवासी उदय सेन अपनी इकलौती पुत्री का प्रत्येक जन्मदिन प्रातः श्री हरि कथा पूजन के साथ प्रसाद वितरण कर सायं नगर के गायत्री प्रजापीठ में वैदिक सनातन संस्कृती अनुसार दीपयज्ञ कर मनाते हैं, इनकी बेटी ने भी 9 वर्षो से आज तक केक काटने की अपनी इच्छा व्यक्त नहीं की ।
पिछले 3 वर्ष से उदय सेन विश्वहिन्दू परिषद के प्रखण्ड मंत्री के दायित्व पर रहकर नगर के प्रत्येक धार्मिक-सामाजिक कार्यो में सदैव पूर्ण समर्पण भाव से सेवाकार्य एवं सनातन के प्रचार-प्रसार में सम्मलित रहते हैं। आधुनिकता की दौड में केक काटना मोमबत्ती बुझाने के कार्य को सर्वथा अनुचित एवं पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण बताते हुए उनका समाज के लिए एक प्रेरणाप्रद संदेश होता है कि कैसे हम सीमित खर्च के साथ अपने आराध्य के पूजन पाठ कर प्रभु कृपा के साथ भी हम अपने जीवन के प्रत्येक सुअवसरों को और भी भव्य दिव्य बना सकते हैं।