संवाददाता प्रदीप बैरागी
झारड़ा तेहसील जिला उज्जैन मध्यप्रदेश
पूरे देश में इस्लामी नया साल मोहर्रम का महीना शुरू होने के साथ इमाम हुसैन अलैहिस सलाम की यादें मुस्लिम समुदाय में ताजा हो जाती हैं उर्दू महीने की 9 और 10 तारीख को इमाम हुसैन की कर्बला की शहादत को याद कर ताज़िए को जुलूस के रूप में निकाल कर मुस्लिम समुदाय अपने गम का इजहार करते हैं, इसमें अन्य समुदाय के लोग भी अपनी मन्नत कर प्रसाद चढा कर प्रार्थना करते है, प्रतिवर्ष अनुसार शांतिपूर्वक तरीके से
मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया, कलाकारों ने अखाड़े में अपने हुनर दिखाएं, और झारड़ा नगर में ताजिया कमेटी अखाड़ा कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों को कमेटी की तरफ साफा बांधकर स्वागत किया गया , झारड़ा तेहसील में ताजिए सोमवार तक ठंडे (विसर्जन) किए गए,पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद नजर आया