तेंदूखेड़ा---नगर तेंदूखेड़ा में इन दिनों रेत का अवैध ब्यापार खुले आम हो रहा है जिसमे लोगो के द्वारा भारी मात्रा में रेत का भंडारण करके उसे वारिश के दिनों में भारी दामो में बेचा जा रहा है और प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है अवैध भंडारण से बिक्रय होने से स्थानीय निवासियों को बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है।स्थानीय लोगो ने बताया है कि तेंदूखेड़ा के वार्ड नम्बर12 में दाल मील के पास ओर रेस्ट हाउस के सामने गोदाम के पास प्रदीप जैन के द्वारा लगभग 25 डम्फर से अधिक रेत का भंडारण सुखे दिनों में कर लिया था।जिसे अब वारिश के दिनों में ट्रैक्टर ट्रालियों से बेच रहा है।स्थानीय लोगो ने बताया है कि हमारे वार्ड में पक्की सड़क नही है हम सभी लोगो ने खुद के पेसो से सड़क पर मुरम डलवाई है और उसे चलने लायक बनाया है लेकिन प्रदीप जैन के द्वारा दिन में लगातार रेत के परिवहन करने से हमारी सड़क में करीब दो दो फिट के गड्ढे हो गए है हमारी गलियो में कीचड़ ही कीचड़ मचा हुआ है।हम लोगो से इस सड़क पर चलना फिरना बन्द हो गया है।लोगो ने आरोप लगाया है कि प्रदीप जैन के द्वारा वार्ड नम्बर12 में लगभग तीन जगह रेत का अवैध भंडारण किया है जिसकी इसके पास कोई स्वीकृति नही है ना ही खनिज विभाग की भंडारण की स्वीकृति भी नही है, इसके द्वारा शासन में कोई रायल्टी भी जमा नही की जाती है और इसके द्वारा रेत मंहगे दामो में बेची जा रही है लोगो ने शासन से अपील की है कि इसकी रेत जब्त कर इसके ऊपर चलानी कार्यवाही की जाए और हमारी गलियों से इसके ट्रेक्टर ट्रालियों का निकलना बंद किया जाए।
जिला खनिज अधिकारी मेजर झमरा को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नही उठाया और तेंदूखेड़ा तहसीलदार विवेक ब्यास ने बताया है कि सम्बन्धित विभाग को पत्र लिख कर रायल्टी की बसूली करवाता हु।