संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारडा
जिला उज्जैन
झारड़ा तहसील के ग्राम मऊ खेड़ी में मऊ खेड़ी से नागपूरा जाने वाला मार्ग पक्की सड़क एवं पानी न निकलने के कारण बारिश की वजह से पूरा पानी रोड पर भरा हुआ रहता है जिससे ग्रामीण जन एवं छोटे बच्चे स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि मऊ खेड़ी से नाग पूरा तक जाने वाला मार्ग नागपूरा रोड पर मिलता है वहां से एक मार्ग झारडा आता है एक मार्ग उज्जैन जाता है अगर मऊ खेड़ी का रोड ठीक हो जाता है तो लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है यहां की पंचायत गुराड़िया दासा लगती है और उसी गांव की पंचायत में ग्राम मऊ खेड़ी आता है ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आए दिन लोग कीचड़ एवं गंदगी तथा भरे हुए पानी में गिर रहे हैं ग्राम पंचायत द्वारा शीघ्र ही लोगों की समस्या को सुनकर जल्द ही उनकी समस्या दूर करना चाहिए