देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर
तहसील रिपोर्टर
देपालपुर। ग्राम पंचायत बान्याखेड़ी के आदिवासी मोहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुमानसिंह पंवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भारत आंजना, वरिष्ठ समाजसेवी मलखानसिंह पंवार, मंडल अध्यक्ष राजू जाट तथा जनपद सदस्य अर्जुन सोलंकी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बताया गया कि यह सामुदायिक भवन करीब 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय जनता को सामाजिक, सांस्कृतिक व शासकीय गतिविधियों के लिए एक सशक्त मंच प्राप्त होगा। भूमि पूजन अवसर पर पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह पंवार, वर्तमान सरपंच गोकुलसिंह पंवार, उपसरपंच नरेन्द्र विश्वकर्मा, समंदरसिंह, जसवंतसिंह, शैलेंद्रसिंह एवं अंतर चौधरी सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने इसे ग्राम विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह भवन ग्रामीणों के उपयोग में बहुउपयोगी साबित होगा।