आक्रोशित ग्रामीणों ने डग पिड़ावा मार्ग पर जाम लगाया सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कटारे लग गई - NN81

Notification

×

Iklan

आक्रोशित ग्रामीणों ने डग पिड़ावा मार्ग पर जाम लगाया सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कटारे लग गई - NN81

31/07/2025 | जुलाई 31, 2025 Last Updated 2025-07-31T09:30:39Z
    Share on



पिड़ावा क्षेत्र के। गांव ग्राम पंचायत हरनावदा गजा के हरनावदा का पीथा के ग्रामीणों ने श्मशान के रास्ते की मांग को लेकर बुधवार दो फिर 12:30 बजे आहू नदी की पुलिया पर डंपर और अन्य वाहन खड़े कर पिड़ावा डग मार्ग जाम कर दिया गया इससे दोनों और वाहनों की 

लंबी कतारें लग गई और मार्ग करीब डेढ़ घंटे तक बंद रहा सूचना मिलने पर पुलिस उपाध्यक्ष सुनील कुमार एएसआई शंभू लाल आसूचना अधिकारी हेमराज जाट तथा कार्यवाहक तहसीलदार महावीर सिंह पंवार और कानूनगो प्रमोद जैन मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों से 

बातचीत कर समस्या सुनी और समाधान का अश्वासन दिया गया के बाद दोपहर 2:00 बजे मार्ग चालू हुआ कार्यवाहक तहसीलदार महावीर सिंह पंवार ने बताया कि पहले गांव में शमशान तक जाने वाली पुलिया नीची  थी  जिसके बाद अब ऊंचा कर दिया गया है इससे शमशान का मार्ग अवरुद्ध हो गया था और   

नई पुलिया से रास्ता बनाने में कुछ लोगों की जमीन आ रही थी जो रोक रहे थे फिलहाल वहां ग्रेवल सडक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है एसडीएम दिनेश कुमार बालौंत ने बताया कि ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया गया


न्यूज़ नेशन 81 

पिड़ावा तहसील से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम