दिनांक – 30 जुलाई 2025
गजेंद्र भार्गव बुधनी
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत, दिनांक 30 जुलाई 2025 को थाना शाहगंज द्वारा ग्राम नोनभेट में एक नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर के निर्देशन तथा एस.डी.ओ.पी. बुधनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में ग्राम के अन्य सम्माननीय नागरिकों तथा जनसमूह की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई एवं नशा न करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। नशा मुक्ति अभियान के उद्देश्यों से भी सभी को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में थाना शाहगंज के अधिकारीगण, समस्त स्टाफ एवं स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति रही।