ग्राम नोनभेट (शाहगंज) में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत नशा मुक्ति अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित - NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम नोनभेट (शाहगंज) में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत नशा मुक्ति अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित - NN81

31/07/2025 | जुलाई 31, 2025 Last Updated 2025-07-31T08:14:25Z
    Share on


थाना – शाहगंज, जिला – सीहोर

दिनांक – 30 जुलाई 2025

गजेंद्र भार्गव बुधनी

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत, दिनांक 30 जुलाई 2025 को थाना शाहगंज द्वारा ग्राम नोनभेट में एक नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर के निर्देशन तथा एस.डी.ओ.पी. बुधनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में  ग्राम के अन्य सम्माननीय नागरिकों तथा जनसमूह की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई एवं नशा न करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। नशा मुक्ति अभियान के उद्देश्यों से भी सभी को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में थाना शाहगंज के अधिकारीगण, समस्त स्टाफ एवं स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति रही।