रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में कृषि मंत्री राम विचार नेताम में विभिन्न विभागों के लिए अपने विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति करते हुए सूची प्रकाशित किए हैं जिसमें जिला पंचायत बलरामपुर के लिए पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सनवाल निवासी बलवंत सिंह को तथा जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के लिए मंडल महामंत्री महावीरगंज ग्राम परहियाडीह के निवासी अनुज यादव को बनाए हैं , वहीं नगर रामानुजगंज के लिए तेजतर्रार ऊर्जावान अनुभवी लोकप्रिय नेता पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री शैलेष गुप्ता को बनाए हैं।
शैलेश गुप्ता कृषि मंत्री राम विचार नेताम के बहुत करीबी व खास नेताओं में से माने जाते हैं जो संगठन में कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय नेता माने जाते हैं, शैलेश गुप्ता 2004 से तीन बार से नगर पंचायत में निर्वाचित पार्षद रह चुके हैं, तथा 2004 से 2009 तक नगर पंचायत में उपाध्यक्ष भी रहे हैं, और शासकीय महाविद्यालय रामानुजगंज के जन भागीदारी अध्यक्ष के भी रहे हैं, पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किए हैं संयुक्त जिला सरगुजा में जिला महामंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष सहित वर्तमान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला बलरामपुर में जिला महामंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद गुप्ता जी के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है,शैली गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ करते हुए क्षेत्र के विधायक एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम जी के मनसा अनुरूप कर्तव्य का निर्वहन करुंगा जिससे क्षेत्र की जनता को ज्यादा से ज्यादा शासन के योजनाओं का लाभ मिल सके ।
रिपोर्टर: ललन कुमार गुप्ता जनपद पंचायत रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़