खबर का असर
लक्ष्मण रैकवार तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा के वार्ड 8 में रहने वाली हिमानी खटीक पुत्री त्रिलोक खटीक ने कला संकाय से कक्षा 12 में 83.6% अंक प्राप्त किय हैं,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें हिमानी खटीक को नहीं बुलाया गया था जिससे हिमानी काफी हताश हो गईं थी ,हिमानी की निराशा को देखकर उनके पिता त्रिलोक खटीक ने हिमानी को तहसील ले जाकर एस डी एम सौरभ गंदर्भ से लिखित शिकायत की थी कि मेरी बच्ची हिमानी ने 83.6% अंक प्राप्त किए हैं जिसे न तो विद्यालय से बुलाया गया न ही किसी प्रकार का सम्मान दिया गया न ही प्रमाण पत्र दिया है ,इसलिए आज एस डी एम को आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है जिस पर एस डी एम सौरभ गंदर्भ ने तुरंत एक्शन लिया और विकाश खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात करके हिमानी को प्रमाण पत्र देने की बात कही और एस डी एम खुद हिमानी के घर शुभकामनाएं देने पहुंचे साथ ही एस डी एम सौरभ गंदर्भ ने हिमानी को गिफ्ट भी दिए और हिमानी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं,साथ ही हिमानी को कक्षा 12 के बाद होने वाले कोर्स के बारे में जानकारियां दी वहीं हिमानी ने भी एस डी एम से बताया कि मेरे परिवार के लोग मुझे पढ़ाई को लेकर बहुत सपोर्ट करते हैं, एस डी एम ने हिमानी सहित नगर के सभी विद्यार्थियों से बात कही है कि जो भी बच्चे 12 क्लास पास कर चुके हैं और जिनको भी अपने भविष्य को लेकर पढ़ाई को लेकर मुझसे कोई भी जानकारी लेनी हो या कुछ समझना हो तो वह विद्यार्थी मेरे पास किसी भी वक्त आ सकते हैं ,में हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार हूं
एस डी एम हिमानी के घर पहुंचे जिससे हिमानी नी निराशा खुशी में बदल गई हिमानी के परिवार ने एस डी एम सौरभ गंदर्भ का धन्यवाद ज्ञापित भी किया