कोरबा: कब्रिस्तान के लिए ईसाई समाज ने मांगी जमीन - NN81

Notification

×

Iklan

कोरबा: कब्रिस्तान के लिए ईसाई समाज ने मांगी जमीन - NN81

01/07/2025 | जुलाई 01, 2025 Last Updated 2025-07-01T10:56:37Z
    Share on


कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

कोरबा: रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मसीह धर्म को मानने वाले लोगों ने कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग करते हुए कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है। उनका कहना है कि रामपुर क्षेत्र में कब्रिस्तान की व्यवस्था नहीं होने के कारण, मृतकों के अंतिम संस्कार में समस्या आ रही है। उन्होंने मंगलवार को ज्ञापन सौंप कर कलेक्टर से इस मामले में सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है। 



मसीही संगठन के अध्यक्ष श्री विजय मेश्राम ने बताया कि, रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक चर्च हैं। मसीह धर्म को मानने वाले बड़ी संख्या में लोग चर्च में आराधना करने आते हैं। चर्च आने वाले लोगों को उसके समाज के लोगों द्वारा बाहर कर दिया जाता है। किसी की मौत होने पर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने नहीं दिया जाता है। 40-50 हजार रुपए से दंडित किया जाता है।