लोकेशन जावद ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान
जावद में मंगलवार 2 बजे जावद सीएम राइस स्कूल में प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे है नशा मुक्ति अभियान के तहत विधायक ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा रैली से पूर्व विद्यार्थियों को नशा नहीं करने संबंधित के बारे में जागरूक कर उन्हें शपथ दिलाई गई वहीं इसके बाद नशा मुक्ति अभियान जागरूकता को लेकर रैली निकल गई जावद बस स्टैंड भारत माता चौराहा धान मंडी सराफा बाजार नगर के पप्रमुख मार्गो से नशा मुक्ति अभियान विशाल रैली निकाली गई जिसमें क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नगर परिषद अध्यक्ष सोहनलाल माली, नगर परिषद उपाध्यक्ष सूचित सोनी, जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण, एसडीओपी निकिता सिंह, एसडीएम प्रीति संघवी नागर, तहसीलदार नवीन गर्ग, टीआई जितेंद्र वर्मा, पुलिसकर्मी, ग्राम कोटवाल, शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।