हरेश्वर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध मटका कारोबार खुले आम चल रहा है - NN81

Notification

×

Iklan

हरेश्वर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध मटका कारोबार खुले आम चल रहा है - NN81

01/07/2025 | जुलाई 01, 2025 Last Updated 2025-07-01T05:58:40Z
    Share on


महाराष्ट्र जळगाव से चंदू खरे की रिपोट पिंपलगांव

विस्तृत खबर यह है कि पिंपलगांव हरेश्वर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध धंदे खुलेआम चल रहे है , सट्टा पत्ता शराब का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है, और पिंपलगांव हरेश्वर पुलिस का कोई डर नहीं दिख रहा है। इस अवैध कारोबार के कारण कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है।  पुलिस इन कारोबारियों को समर्थन दे रही है।  हालांकि, आम नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ता कैलास तांबे की मांग है कि     पिंपलगांव हरेश्वर पुलिस स्टेशन को तुरंत एक नया, जिम्मेदार अधिकारी प्रदान किया जाए।