ब्रेकिंग न्यूज़ सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र से बरा चौकी से - NN81

Notification

×

Iklan

ब्रेकिंग न्यूज़ सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र से बरा चौकी से - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T13:02:05Z
    Share on


थाना बंडा, जिला सागर


अवैध शराब परिवहन करते 03 आरोपी गिरफ्तार, 47 पाव अंग्रेजी शराब एवं वाहन जब्त


पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बंडा अंतर्गत चौकी बरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।


दिनांक 05.07.2025 को चौकी प्रभारी बरा उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय को स्टाफ के साथ गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक गुलाबी रंग की कार (MP 15 CA 0857) में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर सिंग्रावन विजयपुरा से कंदवा करफ की ओर लाई जा रही है।


सूचना की तस्दीक हेतु राहगीर साक्षियों को तलब कर टीम द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। कार में तीन व्यक्ति सवार मिले, जिनके नाम इस प्रकार हैं:


1. अंकित सिंह ठाकुर निवासी कर्रापुर, थाना बहेरिया


2. अजयपाल उर्फ कलू ठाकुर निवासी कर्रापुर, थाना बहेरिया


3. प्रशांत विश्वकर्मा निवासी सनमति नगर, कर्रापुर, थाना बहेरिया


कार की तलाशी लेने पर उसमें इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 47 पाव अंग्रेजी शराब (कुल 8.460 लीटर, अनुमानित मूल्य ₹11,750/-) शीलबंद अवस्था में मिली। शराब रखने एवं परिवहन के संबंध में तीनों आरोपियों के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया।


पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त गुलाबी रंग की मारुति सुजुकी ज़ेन स्टीलो कार (अनुमानित मूल्य ₹80,000/-) जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


इस कार्यवाही में उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय, आरक्षक सतवंत सिंह एवं आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



बंडा से बृजेश सिंह लोधी की रिपोर्ट