हरदा जिले के तहसील सिराली के पंडित कन्हैयालाल पाराशर घोंगड़ा वाले श्रावण मास के पावन पर्व पर श्री 12 ज्योतिर्लिंग में से चतुर्थ स्थान पर होने वाले श्री ओमकार बिंदु में श्री ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं माँ पवित्र नर्मदा के तट पर महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राष्टाध्याई रूद्र पाठ असंख्यात पार्थिव पूजन अभिषेक प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के पावन पर्व पर यह कार्यक्रम 11/07/2025 से 09/08/2025 तक श्री राधा कृष्ण कृपा धाम आश्रम वृंदावन के विद्यार्थी एवं आचार्य पंडित कृष्ण कन्हैया पाराशर श्री धाम वृंदावन के आचार्यित्ब में होने जा रहा है पांच ब्राह्मणों के द्वारा नित्य क्रिया करके मिट्टी से पार्थिव लिंग बनाना एवं उनका अभिषेक पूजन करके श्रृंगार आरती करके नैवेद्य लगाकर महामृत्युंजय जाप एवं सायंकालीन आरती पश्चात मां नर्मदा में पार्थिब विसर्जन तत्पश्चात ब्राह्मण भोजन इसी प्रकार प्रत्येक यजमान से 5100 रूपये कि दक्षिणा तय की गई हैं जिसमें एक माह वैदिक ब्राह्मण द्वारा यजमान के नाम से महामृत्युंजय रुद्राभिषेक जप किया जाएगा जिसमें यजमान अपने समय अनुसार एक दिन या उससे अधिक संपर्क करके ओंकारेश्वर आ सकते हैं पूजन के लिए
आशा करता हूं कि आप इस प्रणाली से सन्तुष्ट हो एवं सहयोग प्रदान करें
स्थान जेपी चौक पैदल पुल जाट धर्मशाला के बाजू में बाहेती धर्मशाला ॐ कारेश्वर जिला खण्डवा मध्य प्रदेश