विलुप्पुरम ज़िले के सेंजी में विदुथलाई चिरुथैगल कच्ची (वीसीके) की ओर से “धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करें - NN81

Notification

×

Iklan

विलुप्पुरम ज़िले के सेंजी में विदुथलाई चिरुथैगल कच्ची (वीसीके) की ओर से “धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करें - NN81

31/07/2025 | जुलाई 31, 2025 Last Updated 2025-07-31T08:27:00Z
    Share on


विलुप्पुरम ज़िले के सेंजी में विदुथलाई चिरुथैगल कच्ची (वीसीके) की ओर से “धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करें” विषय पर तिरुचिरापल्ली में आयोजित रैली के बाद, उस रैली के प्रस्तावों की व्याख्या हेतु एक जनसभा आयोजित की गई। यह जनसभा वीसीके के विलुप्पुरम उत्तर ज़िला सचिव ए.ए. धनंजयन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


इस कार्यक्रम में सेंजी नगर उपसचिव दलित मगिल्वरसन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

वीसीके के संघ सचिवगण रासारामन, थवसीलन, थिरुनावुक्करासु, कृष्णन, और गुणापालन की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ।


इस जनसभा में वीसीके के सेय्यूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पनैयूर मुथु बाबू,

सेंजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक के.एस. मस्तान,

तथा वीसीके के राज्य निर्वाचन कार्य प्रभारी गुनवझगन ने भाग लेकर प्रस्तावों की व्याख्या करते हुए मुख्य भाषण दिए।


इसके अतिरिक्त,

तमिलनाडु राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव कडलूर भावानन,

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के राज्य उपाध्यक्ष वकील रंगभूपति,

मानवनेय मक्कल कच्ची के राज्य सामान्य परिषद सदस्य सैयद उस्मान,

वीसीके मंडल सचिव सेल्वम,

अंबेडकर मक्कल कच्ची के अध्यक्ष वकील मझईमेणिपांडियन,

तमिऴग वाज़्वुरिमै कच्ची के सेंजी क्षेत्र प्रभारी रासनायकन,

सहित इंडिया गठबंधन से संबद्ध विभिन्न दलों के कई पदाधिकारीगण ने भाग लेकर अपने विचार साझा किए।


इस कार्यक्रम में वीसीके के राज्य उपसचिव थुरैवलवन, इनियवलवन,

ज़िला संयोजक सेंजी अरसु,

संघ कोषाध्यक्ष पार्वेन्धन, जॉन,

महिला विंग की पदाधिकारी मनोनमणि,

संघ पार्षद पनिमलर, अलमेलु समेत बड़ी संख्या में वीसीके पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन वीसीके की युवा इकाई (इलंचिरुथै एझुच्चि पसरै) के ज़िला उप संयोजक अंबेडकर शिवकुमार द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


Villupuram district reporter joy ebinezar tamilnadu