बलराम यादव
पाटन। पाटन थाना के अंतर्गत एक शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है। जिस पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक शिक्षक चेतन दास बंजारे ने पाटन थाना में लिखित में शिकायत किया है कि लेखराम वर्मा शिक्षक एल बी मिडिल स्कूल तेली गुंडरा में पदस्त है। वे आवेदक शिक्षक का चुपके से वीडियो बनाकर अपने स्टाफ के लोगो को भेज दिया। इसके साथ की जाति सूचक आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया था। जिससे आवेदक शिक्षक काफी परेशान था। उनके आवेदन पर पाटन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सतनामी समाज भी थाना पहुंचे
पीड़ित शिक्षक को न्याय दिलाने के लिए सतनामी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल भी पाटन थाना पहुंचे। थाना प्रभारी से मुलाकात किया। जिसके बाद कार्रवाई तेज की गई।