पैरोल में छुटने के बाद वापस उपस्थिति देने के बजाय कर दिया एक और अपराध, पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा, मामला पाटन थाना क्षेत्र का = NN81

Notification

×

Iklan

पैरोल में छुटने के बाद वापस उपस्थिति देने के बजाय कर दिया एक और अपराध, पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा, मामला पाटन थाना क्षेत्र का = NN81

11/07/2025 | जुलाई 11, 2025 Last Updated 2025-07-11T12:59:12Z
    Share on



बलराम यादव

पाटन। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम दैमार में रहने वाले आरोपित संजू वैष्णव पैरोल में छुटा था। पैरोल का समय समाप्त होने के बाद वे वापस जेल नहीं पहुंचा। वही उसने और घटना को अंजाम दे दिया । पाटन पुलिस ने आवेदक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संजू वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया हैं । 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम दैमार में रहने वाले संजू वैष्णव एक अपराध के मामले में दुर्ग जेल में निरुद्ध था। इसके बाद वे पैरोल पर कुछ दिन के लिए जेल से बाहर आ गए। इस दौरान वे ग्राम रवेली में रहने वाले नंदन यादव के घर पहुंचा और उसके बेटे जो पहले से जेल में है उसका जमानत हो गया करके दुर्ग जाने की बात कही। दुर्ग जाने पर नंदन यादव को चकमा देकर गाड़ी और पैसा लेकर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पाटन पुलिस ने पत्साजी शुरू किया। जानकारी मिलने पर उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया ।