लोकेशन - एमसीबी (छ.ग.)
रिपोर्ट - मनीराम सोनी
एमसीबी रक्षित केंद्र बैकुंठपुर, जिला कोरिया में कोरिया पुलिस परिवार द्वारा एक गरिमामय एवं आत्मीय समारोह का आयोजन कर निरीक्षक दल प्रताप सिंह को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। यह अवसर और भी विशेष बन गया जब यह संयोग रहा कि उसी दिन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक दल प्रताप सिंह – दोनों का ही जन्मदिवस भी था। इस विशेष क्षण को और भी स्मरणीय बनाने हेतु पुलिस परिवार द्वारा केक काटकर जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
निरीक्षक दल प्रताप सिंह दिनांक 30 जून 2025 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए। अपने दीर्घकालीन सेवाकाल के दौरान उन्होंने निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं नेतृत्व की मिसाल पेश की। उनके अनुभव और समर्पण ने विभाग को कई उपलब्धियां प्रदान की और अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को सदैव प्रेरित किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि “दल प्रताप सिंह जैसे अधिकारी पुलिस विभाग की शान होते हैं। यह भी अत्यंत हर्ष का विषय है कि जन्मदिवस के पावन अवसर पर उन्हें पूरे पुलिस परिवार से सम्मान और शुभकामनाएं मिलीं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने भी उनके योगदान की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षकगण, रक्षित निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर, पुष्पगुच्छ अर्पित कर और आत्मीय शब्दों में विदाई दी। जन्मदिवस के अवसर पर दोनों अधिकारियों के सम्मान में केक काटा गया और पूरे परिसर में आनंद एवं आत्मीयता का माहौल बना रहा। कोरिया पुलिस परिवार की ओर से निरीक्षक दल प्रताप सिंह को उनके सेवा-समापन एवं जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे को भी जन्मदिवस की मंगलकामनाएं देते हुए उनके कुशल नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया गया।