लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ‘नवांकुर योजना’ के अंतर्गत विकासखंड तेंदूखेड़ा के ग्राम झरौली में ‘नवांकुर सखी एवं हरियाली यात्रा’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सूर्या सेवा समिति झरौली के सहयोग से किया गया, जिसमें ग्रामवासियों, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम मंदिर परिसर में महिलाओं के एकत्रीकरण के साथ हुई। इसके उपरांत कलश यात्रा के रूप में पूरे गांव में भ्रमण किया गया। इस यात्रा के माध्यम से ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलश पूजन से किया गया, जिसमें ग्राम झरौली व छोटी झरौली की महिलाओं के साथ ग्राम के नागरिकों और बच्चों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर ग्राम के प्रमुख
सरपंच - वीरेंद्र गोंड,उपसरपंच - किशन केवट,पंच - कमोद केवट, जागेश्वर केवट,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - गीता साहूआशा कार्यकर्ता - संगीता केवट,शिक्षक - मुकेश जैन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता साहू ने सभी को हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका बेहद अहम है।" उन्होंने अपील की कि महिलाएं अपने घरों में पौधे तैयार करें और उन्हें बच्चों के जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगाँठ पर लगाएं।
ग्राम शिक्षक श्री मुकेश जैन ने बच्चों की शिक्षा और ग्राम को "नशा मुक्त एवं हरा-भरा" बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, "हम पेड़ों की देखभाल उसी तरह करें जैसे अपने बच्चों की करते हैं।"
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सुशील नामदेव ने ‘नवांकुर सखी’ एवं ‘हरियाली यात्रा’ कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को बीज रोपित थैलियां वितरित की जा रही हैं, जिनमें बीजों का संरक्षण कर पौधे तैयार किए जाएंगे और उन्हें विशेष अवसरों पर रोपित किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन भजन प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसमें महिलाओं ने भावपूर्ण गीतों के माध्यम से प्रकृति प्रेम और हरियाली का संदेश दिया।
अंत में सूर्या सेवा समिति झरौली के अध्यक्ष श्री प्रीतम केवट ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रमों में सहयोग की अपील की।