संवाददाता, सिद्धार्थ सिंह पालीवाल, लखनऊ उत्तर प्रदेशलखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अचानक मानसून ने वापसी की। शुक्रवार शाम करीब चार बजे आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। देखते ही देखते 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिससे शहर में अंधेरा सा छा गया। तेज बारिश और हवाओं ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, तो वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गोमती नगर, अलीगंज, हजरतगंज, बीकेटी, अयोध्या रोड और जानकीपुरम जैसे कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया। कुछ जगहों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सबसे दर्दनाक हादसा विभूति खंड इलाके में स्थित साइबर टावर में हुआ, जहां इमारत का एक छज्जा बारिश के दौरान भरभराकर गिर गया। नीचे खड़े 22 वर्षीय युवक रवि कुमार वर्मा इसके चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्थर की दुकान पर करता था काम
बाराबंकी के शिव विहार कॉलोनी रवि कुमार वर्मा कमता में स्थित लक्ष्मी कांत की दुकान पर पिछले कई वर्षों से काम करता था, जोकि आज प्राइवेट फाइनेंस बैंक में काम करने वाले बृजेश से मिलने साइबर टावर गया था। बारिश की वजह से वो वहां नीचे खड़ा था, तभी छज्जा गिर गया।