अंतरजिला शातिर चोर गिरफ्तार, ₹2.37 लाख का मशरूका बरामद*
रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी
थाना सारंगपुर पुलिस द्वारा विद्युत मोटर (जलधारा) चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए अंतरजिला स्तर पर सक्रिय शातिर चोर को गिरफ्तार कर 2.37 लाख रुपये की चोरी गई सामग्री बरामद की गई है।
प्रकरण का विवरण:
दिनांक 20.02.2025 को फरियादी दिनेश राजपूत निवासी सुदर्शन नगर, सारंगपुर द्वारा थाना सारंगपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अकोदिया रोड स्थित दुकान नं. 08, जहां वह इलेक्ट्रिक सामान की मरम्मत एवं बिक्री का कार्य करता है, वहां दिनांक 19/02/2025 की रात्रि अज्ञात आरोपी द्वारा ताला तोड़कर दुकान में रखे ग्राहक के 05 समरसिबल मोटर, एग्जॉस्ट फैन, सीलिंग फैन, कॉपर वायर बंडल, बैटरी एवं अन्य सामग्री चोरी कर ली गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹50,000/- से ₹55,000/- के बीच है।
प्रकरण में थाना सारंगपुर पर अपराध क्रमांक 102/25 धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्रवाई:
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सारंगपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध आरोपी शाकिर उर्फ शाकिर बाबा पिता सलीम खां, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम अलीसर, थाना सलसलाई, जिला शाजापुर को दिनांक 30.06.2025 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसकी निशानदेही पर निम्न सामग्री बरामद की गई:
02 समरसिबल मोटर – ₹12,000/-
02 कॉपर वायर बंडल – ₹2,000/-
01 बैटरी – ₹1,000/-
कुल मशरूका – ₹15,000/-
इसके उपरांत दिनांक 24.07.2025 को दूसरे आरोपी इस्लाम खां पिता आशिक खां, उम्र 30 वर्ष, निवासी काछीखेड़ी, थाना सारंगपुर को गिरफ्तार कर निम्न सामग्री एवं वाहन बरामद किए गए:
घटना में प्रयुक्त मारुति अल्टो कार – ₹2,00,000/-
03 समरसिबल मोटर – ₹17,000/-
01 एग्जॉस्ट फैन – ₹1,000/-
02 सीलिंग फैन – ₹2,000/-
कुल मशरूका – ₹2,37,000/-
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
उल्लेखनीय योगदान: इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आकांक्षा हाड़ा, सउनि आनंदी लाल भिलाला, प्रआर. 687 सूरज चावरिया, प्रआर. 843 शिवसिंह दांगी, आर. 983 अक्षय, आर. 227 धर्मेन्द्र जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।