विदिशा जिला ब्यूरो - संजीत शर्मा
विदिशा थाना कुरवाई क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में एक ग्रामीण के पानी में बह जाने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
उस व्यक्ति की बहनों द्वारा घबराहट भरी सूचना दी गई कि उनका भाई बहाव में फंस गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, एसडीओपी सुश्री रोशनी सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आर.के. मिश्र के नेतृत्व में डीआरसी टीम, थाना कुरवाई और चौकी मैलुआ पुलिस बल तत्काल मौके पर रवाना हुआ।
पानी के तेज बहाव और बारिश के बीच पुलिस जवानों ने न केवल स्थिति को संभाला, बल्कि ग्रामीणों की मदद से अदम्य साहस दिखाते हुए फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला।
पूछताछ पर उसने अपना नाम लालाराम निवासी ग्राम परासरी बताया। बहनों की आंखों से बहते आंसू, ग्रामीणों की दुआएं और पुलिस की त्वरित कार्रवाई – इस पूरे घटनाक्रम ने मानवीयता की मिसाल पेश की।
विदिशा पुलिस न केवल कानून की रखवाली कर रही है, बल्कि हर संकट में आमजन की ढाल बनकर खड़ी है।