मालथौन (सागर):
मालथौन क्षेत्र में एक पशु चिकित्सक द्वारा गौसेवक को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। वायरल ऑडियो में चिकित्सक द्वारा गौसेवक को "जूते मारने" जैसी बात कहने का आरोप है, जिससे गौसेवकों और यादव समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
गौसेवकों का कहना है कि गौ सेवा एक पवित्र कार्य है, और इस प्रकार की भाषा का उपयोग समाज की धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावनाओं का अपमान है। यादव समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है।