गजेंद्र भार्गव बुधनी
बुधनी विधानसभा के जनपद पंचायत बुधनी के ग्राम नांदेड़ में मां नर्मदा घाट पर निर्माण कार्य में अनमिता एवं भ्रष्टाचार की हद पार कर दी जो कि पहले ही बारिश में नांदेड़ में घाटों को मिट्टी के कटाक्ष को रोकने के लिए दीवारें उठाई गई थी वह पहले ही बारिश में दरार एवं गड्ढे नजर आ रहे हैं भाई दीवारों के साइड में भराव के लिए काली मिट्टी का प्रयोग किया गया जो साइड के ही खेतों से जेबीसी खुदाई करके उन खेतों को तालाब एवं गड्ढे में तब्दील कर दिया गया वही मिट्टी दीवारों के साइड में भर दी खेतों पर जो काली मिट्टी उठाई गई है उसमें पानी का निकलने का निकास नहीं बनाया गया
बुधनी विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे तब अधिकारी एवं ठेकेदार जिम्मेदारी के साथ काम करते थे लेकिन मुख्यमंत्री नहीं होने को विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार मिली भगत से निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया गया करोड़ के विकास कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया
जब प्रेस टीम निर्माण स्थल पर पहुंची तो वहां पर देखा गया की दीवारों में कई जगह दरारें पढ़ चुकी है और जो काली मिट्टी डाली गई है वह खेतों की काली मिट्टी से उसका भराव किया गया है वह पूरी मिट्टी पानी के साथ बह गई है
वहां पर ग्रामीण जनों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा मात्र 20 दिन पहले अपने बोरिया बिस्तर लेकर चले गए हैं और यह पहली बारिश में ही निर्माण कार्य की पोल खोल दी गई है
ग्रामीण जन विनोद चतुर्वेदी ने चर्चा में बताया है कि मेरे खेत की मिट्टी मेरे मन करने के उपरांत भी खेत से उठा ली गई जिसमें तालाब एवं गड्ढे में तब्दील कर दिया गया है