झालोन गाव में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया आवेदन - NN81

Notification

×

Iklan

झालोन गाव में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया आवेदन - NN81

17/07/2025 | जुलाई 17, 2025 Last Updated 2025-07-17T15:28:06Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार

तेंदूखेड़ा

तेंदूखेड़ा---तेंदूखेड़ा से20 किलोमीटर दूर वन परिक्षेत्र झालोन में विगत कई दिनों से विभाग के द्वारा की जा रही अनिमिताओ की खबरे सुर्खियों में बनी हुई है।वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही से वनों से सागोन कम होता हुआ नजर आ रहा है वनों से वन संपदा का भी खनन एवं हनन हो रहा है लोग वन भूमि पर अतिक्रमण करके खेती कर रहे हैं।कहि कहि तो सड़क किनारे भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा मकान एवं दुकान बनाकर रह रहे हैं और ब्यापार कर रहे हैं, इतना सब कुछ खुले आम हो रहा है फिर भी वन परिक्षेत्र अधिकारी ने किसी पर कोई कार्यवाही नही की है।वन परिक्षेत्र झालोन में बिगत दो वर्षों से लगातार झालोन में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ झालोन निवासियों ने आज उप वन मण्डल तेंदूखेड़ा को एक लिखित शिकायत की है जिसमे आवेदम राम शंकर रैकवार ने बताया है कि झालोन वन परिक्षेत्र के बीट झालोन में तारादेही एवम सागर रोड पर विगत दो वर्षों में अधिक से अधिक लोगो के द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण कर उस पर मकान एवम दुकान बनाई जा रही है।इस सब अतिक्रमण झालोन रेंज आफिस से महज500 मीटर की दूरी पर है।और वन परिक्षेत्र अधिकारी इसमे कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं।जिन लोगो ने अतिक्रमण किया है उसमें कुछ वन कर्मी एवम उनके रिश्तेदार मौजूद हैं।अपनी वन विभाग की नोकरी की आड़ में खुद वन भूमि में अतिक्रमण कर रहे हैं और दूसरों को भी करवा रहे हैं।यहसब वन परिक्षेत्र अधिकारी की साठ गाठ से ही सम्भव हो सकता है।जिन लोगो ने वन भूमि पर अतिक्रमण किया है वे सब बड़े और दबंग लोग हैं इनमे कोई गरीब आदमी नही है।अभी तक वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कोई जाच नही की है और ना ही किसी प्रकार का कोई अपराध पँजिबन्ध किया है,आवेदक ने आवेदन के माध्यम से वन भूमि अतिक्रमण की जांच कर, दोषियों पर कार्यवाही एवं वर्तमान वन परिक्षेत्र अधिकारी पर जानबूझ कर कोई कार्यवाही ना करने पर उनके ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।

उप वन मण्डल अधिकारी प्रतीक दुबे ने बताया है कि आवेदन पर जांच टीम बना दी गयी हैं जाच शुरू हो गई है