(संवाददाता नवीन राजपूत)
अर्जुंदा :- गुण्डरदेही विधानसभा व तहसील अर्जुंदा के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत भिलाई जो लगभग चारों तरफ से नदियों से घिरा हुआ है। और आखरी छोर में बसे होने के कारण से शासन प्रशासन का नजर उस ओर कम जाता है। जिसके चलते यह क्षेत्र पीछे रह जाता है। और आज यही देखने को मिला तीन दिवस से लगातार बारिश होने के कारण ग्राम के पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिसके चलते ग्राम के एक तालाब जो ग्राम के पश्चिम दिशा में स्थित है जो काफी बड़ा है।-जहां काफी पानी रहता है और उस तलाब में ऊपर की तरफ से काफी मात्रा में पानी प्रवेश करता है और इस तालाब से होकर नीचे एक और तालाब से होते हए पानी नदी में प्रवाहित होती हैं । जिसके कारण से इस तालाब में बारो माह पानी रहता है। तालाब ऊपर है और गांव नीचे है। जिसके कारण से तालाब के पार अगर फूटना है तो पूरा पानी घरों में चल जाएग। और इसी को ध्यान में रखते हुए। तालाब के एक किनारे में अतिरिक्त पानी निकालने के लिए उलट का निर्माण किया गया है। किंतु यह उलट जो खराब हो गया था जिसकी सूचना आज से 4 माह पहले ग्रामीणों के द्वारा लिखित रूप से ग्राम सभा में दिनांक 16.4.2025 को दिया गया था किंतु इस पर सरपंच व सचिव के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं किया गया जिसके चलते आज यह स्थिति उत्पन्न हो गया। आन्न फान्न में तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिया गया जिसके पश्चात अधिकारी वहां पहुंचे तथा उस गड्ढे को भरने का प्रयास किया जा रहा है।
इस तालाब पार कटाव के संबंध में ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताये की रबि फसल के समय तालाब में निस्तारी के लिए खरखरा मोहंदी पाट से पानी दिया गया था किंतु हमारे ग्राम के कुछ व्यक्तियों द्वारा उस पानी को तालाब के माध्यम से नदी तक ले जाया गया और गर्मी फसल में जो धान बोए थे। उसमें उपयोग किया गया। और उसी समय इस तालाब के नीचे जो नाली निर्माण किया गया था। उसकी जेसीबी मशीन के माध्यम से खुदाई करवा दिया गया था। जिसके चलते धीरे-धीरे पानी घुसते गया और वहां की मिट्टी का कटाव होते गया जिसके चलते आज यह स्थिति निर्मित हुई है।
पूर्व जनपद सदस्य ओंकार सिन्हा से तालाब पार कटाव के संबंध में बात करने पर उन्होंने बताया कि लगातार तीन-चार रोज से बारिश होने के कारण गांव के आसपास पूरी तरह पानी भर गया है। और इसी तालाब के माध्यम से तालाब के ऊपर क्षेत्र का पानी नदी तक जाता है। जिसके कारण से तालाब में साल भर पानी रहता है और तालाब ऊपर होने के कारण तालाब के पारो में काफी दबाव रहता है जिसके चलते यह उलट के आसपास काफी दबाव के चलते खराब हो चुका है। जिसकी सूचना ग्राम सभा में ग्रामीणों के द्वारा सरपंच एवं सचिव को लिखित रुप में दिया गया था किंतु उसमें किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिसके चलते आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है किंतु इसमें भी आज सरपंच एवं सचिव को इसकी सूचना दिया गया पर आज भी हमारे पास फंड नहीं है कहते हुए। इस संबंध में कोई कार्यवाही करने पर माना कर दिया गया। फिर मेरे द्वारा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकार को फोन के माध्यम से सूचना देने पर उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया तब जाकर सभी अधिकारी यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे लिए पहुंचे। अगर आज इस तालाब पार का कटाव हो जाता तो आधे से ज्यादा गांव वाले परेशानी में पड़ जाते ।
ग्राम पंचायत भिलाई के सरपंच निषाद से बात करने पर उन्होंने कहा की जिस समय मुझे ग्रामीणों के द्वारा ग्राम सभा में तालाब पार के संबंध में अवगत कर आए थे उसे समय सचिव हड़ताल में थे। और पंचायत में इतनी राशि नहीं थी। कि मैं उसका सुधार करना सकु।