20 वर्षीय युवक की हत्या का खुलासा – पांच आरोपी गिरफ्तार, गैंग बनाकर करते थे लूटपाट - NN81

Notification

×

Iklan

20 वर्षीय युवक की हत्या का खुलासा – पांच आरोपी गिरफ्तार, गैंग बनाकर करते थे लूटपाट - NN81

10/07/2025 | जुलाई 10, 2025 Last Updated 2025-07-10T05:39:35Z
    Share on


उतई। डूण्डेरा-मोरिद रोड पर 3 जुलाई की रात 20 वर्षीय राजकुमार यादव की अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। लूटपाट का विरोध करने पर की गई इस निर्मम हत्या में शामिल एक अपचारी बालक सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से स्कार्पियो वाहन, घटना में प्रयुक्त चाकू-पेचकस और लूटे गए मोबाइल व नकद राशि बरामद किए गए हैं।


150 CCTV कैमरों की जांच, 1500 मोबाइल नंबरों की टॉवर लोकेशन खंगाली


पुलिस ने तकनीकी जांच, मृतक के मरणासन्न कथन और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार किया। आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले सुनसान स्थानों को चिन्हित कर लूट की योजना बनाते थे।


घटना की रात का विवरण:


3 जुलाई को राजकुमार यादव (निवासी – जंजगिरी) को स्कूटी से लौटते वक्त स्कार्पियों सवार आरोपियों ने रोककर लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे धारदार हथियारों से गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में एक हाईवा चालक को भी आरोपियों ने लूट लिया। राजकुमार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


आरोपियों की पहचान व आपराधिक पृष्ठभूमि


गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश सारथी, राजकिशोर उर्फ छोटू, उमेश टंडन, निखिल ठाकुर और एक अपचारी बालक शामिल हैं। इनमें से कई के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पूर्व में भी कई लूट की घटनाएं कर चुके हैं, लेकिन पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट नहीं कराई थी।


जप्त सामग्री:


आरोपी राजकिशोर से स्कार्पियों वाहन


लोकेश सारथी से चाकू


निखिल ठाकुर से लूटा गया मोबाइल



गिरफ्तार आरोपी:


1. लोकेश सारथी उर्फ भांचा (19), रामनगर कुम्हारी



2. राजकिशोर वैष्णव उर्फ छोटू (20), रामनगर कुम्हारी



3. उमेश टंडन (19), चंद्रमा चौक, खुर्सीपार



4. निखिल ठाकुर उर्फ विक्की चौधरी, तीन दर्शन मंदिर छावनी



5. एक अपचारी बालक




पुलिस आरोपियों की गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार कर रही है एवं फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


उक्त कार्रवाई में थाना उतई, रानीतराई और एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


रिपोर्ट: गोपेश साहू