लोकेशन राजगढ़ से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट।
जीरापुर।
रॉयल हाईट्स हायर सेकेंडरी स्कूल, जीरापुर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विभाग सद्भावना ससंयोजक (राजगढ़) गिरिराज गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रों और गुरु वंदना के साथ हुई। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं और शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया।
मुख्य अतिथि श्गिरिराज गुप्ता ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को गुरु की भूमिका और मार्गदर्शन के महत्व को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि गुरु ही हमारे जीवन को दिशा देते हैं और उज्जवल भविष्य का मार्ग दिखाते हैं।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री रणधीर सिंह ने भी विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि “गुरु न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि हमारे भीतर आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण का बीज भी बोते हैं।”
इस अवसर पर संस्था प्रबंधक यशवर्धन सिंह प्राचार्य शैलेंद्र जोशी सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा