संवाददाता - प्रदीप बैरागी झारडा - जिला उज्जैन
झारडा नगर में प्राचीन नाग मंदिर मैं स्थित नाग देवता के यहां सुबह से ही भक्तों एवं श्रद्धालु की भीड़ रही भक्तों ने नाग देवता का जल, दूध से अभिषेक कर श्रीफल चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं अच्छी वर्षा की कामना करते हुए भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर को एक दिन पहले फूलों की माला एवं लाइट डेकोरेशन से सजाया गया सुबह भगवान नाग चंदेश्वर का अभिषेक एवं पूजा पाठ पुजारी सतीश जी त्रिवेदी द्वारा किया गया आयोजन की जानकारी श्री खेड़ापति हनुमान जी मंदिर के पुजारी प्रदीप जी बैरागी द्वारा दी गई