नशे के खिलाफ एकजुट हुए ग्राम बेलतरा के ग्रामीण, गांव में अवैध शराब एवं गांजा की बिक्री पर लगाई प्रतिबन्ध - NN81

Notification

×

Iklan

नशे के खिलाफ एकजुट हुए ग्राम बेलतरा के ग्रामीण, गांव में अवैध शराब एवं गांजा की बिक्री पर लगाई प्रतिबन्ध - NN81

02/07/2025 | जुलाई 02, 2025 Last Updated 2025-07-02T05:28:38Z
    Share on


लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़ 

संवाददाता परमेश्वर यादव 

बेमेतरा जिले के साजा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलतरा में अवैध शराब एवम गांजा बिक्री के संबंध में गांव में आवश्यक बैठक रखा गया जिसमें गांव के वरिष्ठ नागरिक, युवाओं,महिला समूह,मितानिन समूह,सरपंच, उपसरपंच,पंचगण,एवं जनप्रतिनिधि के साथ गांव के सभी वर्गों के लोग अधिक संख्या में शामिल हुए और सभी ने मिलकर शराब बंदी एवम गांजा, ताश, को बंद करने के संकल्प के साथ सर्व सम्मति से नियम पारित कर गांव स्तर पर दण्ड विधान बनाया गया। शराब वा गांजा बेचते पाए जाने पर 51000 रुपए दण्ड रखा गया।खरीदने वाले को 21000 रुपए दण्ड रखा गया है। बताने वाले को 15000 रुपए इनाम रखा गया। स्कूल, तालाब, गौठान शासकीय भवन, तालाब किनारे मंदिर के  पास खुला में शराब पीने पर दंड 11000 रुपए और बताने वाले को ₹5000 इनाम रखा गया। गांव में शराब पीकर बहस बाजी करने गाली गलौज करने वाले के ऊपर ₹5000 दंड रखा गया। गांव में मटन मछली बकरा बनाकर कोई भी सार्वजनिक स्थान में नहीं खाना है अगर खाते पाए जाते हैं तो ₹2000 दंड और बताने वाले को ₹1000 इनाम रखा गया है। गांव में छठी एवं शादी समारोह पर खुले में शराब पिलाने पर ₹11000 दंड रखा गया है।

गांव में खुला डिस्पोजल बेचने वाले के ऊपर ₹5000 दंड और बताने वाले को ₹2000 इनाम (केवल किसी कोल्ड ड्रिंक के साथ डिस्पोजल देने की अनुमति होगी खुले में नहीं देना है)। गांव में ताश खेलने के ऊपर प्रतिबंध है अगर ताश खेलते पाए जाते हैं तो प्रति व्यक्ति ₹2000 दंड और बताने वाले को ₹1000 इनाम रखा गया है।

जिसमें गांव के सरपंच भारती मुकेश टंडन, उपसरपंच सगन राम साहू, एवम् सभी पंचगण सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नेतराम साहू , पूर्व सरपंच उमेंद साहू, मितानिन संघ अध्यक्ष सुमन साहू , सक्रिय महिला समूह काजल मानिकपुरी, एवम् समस्त महिला समूह अध्यक्ष और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।