Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पुलिस थाना सिराली द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान जारी – "नशे से दूरी है, जरूरी" - NN81




हरदा जिले के थाना सिराली/15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के आठवें दिन, पुलिस थाना सिराली द्वारा विद्यार्थियों राहगीरों, ग्रामीणजनों और कमजोर वर्गों को नशे के प्रति जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थाना प्रभारी सिराली राम कुमार धारिया जी द्वारा बताया गया की मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा“नशे से दूरी है जरूरी" शीर्षक से एक राज्यव्यापी जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं एवं नागरिकों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग से बचाना तथा नशे की लत से मुक्त कराना है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में इस अभियान के तहत विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिले के विभिन्न थानों, विद्यालयों,भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर पंपलेट वितरण,पोस्टर प्रदर्शन,संवाद सत्र,मार्गदर्शन और शपथ कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है। इसी ताड़तम्य में थाना परिसर सिराली में लोगों को एकत्रित कर थाना प्रभारी राजकुमार धारिया जी द्वारा हमराह थाना स्टॉफ के सांथ सभी को नशा नहीं करने की सपथ दिलाई गई ।

थाना प्रभारी सिराली राज कुमार धारिया। 

 नशामुक्ति अभियान भारत में मादक द्रव्यों के सेवन के उन्मूलन के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल है। विशेष रूप से युवाओं में बढ़ते नशीले पदार्थों के सेवन को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा एक जन जागरुकता अभियान के अंतर्गत नशे से दूरी हे जरूरी अभियान चलाया जा रहा है । यह यह अभियान आयुर्वेद, योग और अध्यात्म को एकीकृत करके एक समग्र पुनर्वास मार्ग प्रदान करता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes