Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

एटीएम पर सहायता के नाम पर एटीएम स्वेपिंग करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह से शत् प्रतिशत बरामदगी की गई - NN81



click to watch NN81 LIVE TV

लोकेशन राजगढ़ से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट 

थाना जीरापुर, पचोर एवं सारंगपुर जिला राजगढ़ पुलिस


एटीएम पर सहायता के नाम पर एटीएम स्वेपिंग करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह से शत् प्रतिशत बरामदगी की गई दिनांक 21-07-2025 को थाना जीरापुर जिला राजगढ़ क्षेत्रान्ंतर्गत  फरियादी रामउग्रह पाण्डेय से एटीएम कार्ड बदलकर ₹85,000 की धोखाधड़ी करने की गंभीर वारदात प्रकाश में आई फरियादी की सूचना पर थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 305, 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की तत्परता एवं कार्रवाई

राजगढ़ जिले के थाना जीरापुर थाना पचोर एवं थाना सारंगपुर क्षेत्र में एटीएम धोखाधड़ी की लगातार हो रही घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम द्वारा अंतरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोहों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया है। गिरोह के सदस्य हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के शातिर अपराधी हैं जो लग्जरी वाहनों से भ्रमण कर भोलेभाले नागरिकों को एटीएम पर सहायता के नाम पर बातों में उलझाकर कार्ड बदलकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे थे।

टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग घटना में प्रयुक्त वाहनों की पहचान तथा डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर करीब 2500 कि.मी. दूरी तय कर विभिन्न राज्यो से विधिसम्मत कार्यवाही के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

 आरोपियो के नामः-

(1) थाना जीरापुर घटना दिनांक 21 जुलाई 2025 से संबंधित

1) अकरम उर्फ पप्पू पिता मोहम्मद अली (26 वर्ष)

2) अमर खान पिता निसार अहमद खान (23 वर्ष) 

3) वसीम अकरम पिता जाकीर (30 वर्ष)

4) शाहरुख पिता हारुन मुसलमान (25 वर्ष)

(सर्व निवासीगण  ग्राम रनियाला खुर्द एवं सापंकी थाना उतावड़/हतिन जिला पलवल हरियाणा)

5) . जाकिर हुसैन (ग्राम रनियाला थाना सिकरी जिला डीग)

6) वीरेंद्र सिंह गुर्जर (ग्राम कामा जिला डीग राजस्थान)

 बरामदगी विवरण

(1) थाना जीरापुर घटना दिनांक 21 जुलाई 2025 से संबंधित

1 एक हुंडई i10 कार  (DL3CCM 5677)   कीमती 5,00,000/- रू.

एक पीओएस (स्वाइप) मशीन कीमती 15,000/-रू

2 11 एटीएम कार्ड

3 तीन मोबाइल फोन कीमती 20,000/-रू.

4 नगद राशि ₹85,000/- नगद राशि शत् प्रतिशत बराम

थाना जीरापुर टीम

निरीक्षक रवि ठाकुर थाना जीरापुर,

  उपनिरीक्षक विवेक शर्मा  थाना जीरापुर,प्रधान आरक्षक अनिल नायक थाना जीरापुर,आरक्षक रवि थाना जीरापुर,आरक्षक मनीष थाना जीरापुर,आरक्षक कमल मीणा थाना खिलचीपुर,आर. अशोक राहोरिया सायबर सेल राजगढ

जन-अपील

✅ एटीएम पर किसी अजनबी से सहायता न लें।

✅ किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना स्थानीय थाना या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दे 

✅ जागरूक रहें ठगी से बचें।

राजगढ़ पुलिस आपके विश्वास की रक्षा में सदैव तत्पर सतर्कता ही सुरक्षा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes