पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर ने सक्तीअधीक्षक कार्यालय मे वृक्षारोपण किया - NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर ने सक्तीअधीक्षक कार्यालय मे वृक्षारोपण किया - NN81

17/07/2025 | जुलाई 17, 2025 Last Updated 2025-07-17T15:21:07Z
    Share on



धनेश्वर साहू सक्ती

 आज बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सक्ती का दौरा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के समग्र पुलिस कार्यों की समीक्षा की एवं आगामी समय में प्रभावी कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया। बेसिक पुलिसिंग एवं नवाचार का समन्वय स्थापित करते हुए जिला पुलिसिंग में विभिन्न कार्ययोजनाओं पर अपना मार्गदर्शन दिया। 


इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित पुलिस लाइन को लेकर अपने सुझाव भी दीया तथा उसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु रूपरेखा पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने “रेंज वृक्षारोपण अभियान” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, सक्ती में पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। 


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।