प्रतापपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर की बड़ी कार्रवाई - NN81

Notification

×

Iklan

प्रतापपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर की बड़ी कार्रवाई - NN81

30/07/2025 | जुलाई 30, 2025 Last Updated 2025-07-30T18:14:58Z
    Share on


संवाददाता कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/30 जुलाई 2025/ सुरजपुर जिले में आबकारी वृत प्रतापपुर की टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई। प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक  प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम को सूचना मिली की मोहली थाना चांदनी क्षेत्र के निवासी द्वारा अवैध रूप से विदेशी और देशी मदिरा का भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा था, जिसे तत्काल आबकारी टीम के द्वारा दबिश दी गई। जहां मकान से 109 नग कांच की शीशी में भरा विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की मात्रा 19.620 लीटर, 34 नग प्लास्टिक शीशी में भरी देशी मसाला मदिरा एवं 2 नग 5 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के जरीकेन में भरा 10 लीटर महुआ मदिरा कूल 35.74 लीटर मदिरा बरामद कर जप्त कर सीलबंद करके कब्जे में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

       उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रात्रे, पारसनाथ गुप्ता, मेवालाल सोनवानी, आरक्षक कमलेश्वर राजवाडे, महिला नगर सैनिक बिंदु राजवाडे, नगर सैनिक राकेश कुशवाहा, होलसाय एवं प्रमोद साहू की महत्वपूर्ण योगदान रही है।