संवाददाता क्राइम, सिद्धार्थ सिंह पालीवाल, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
लखनऊ के बुद्धेश्वर से घर से किताब लेने निकला 12 वर्ष का वीर अभी तक अपने घर नहीं लौटा l पिंक सिटी के पास धर्म हिंद कांटा निवासी धीरज वर्मा के पुत्र जिसका नाम वीर है घर से 4:00 बजे किताब लेने के लिए निकला था जो अभी तक अपने घर वापस नहीं लौटा हैlधीरज वर्मा ने पुलिस को बताया कि 3:00 बजे उसका बेटा स्कूल से वापस आया और कपड़े बदलने के बाद किताब लेने के लिए साइकिल से घर से निकला और वापस नहीं लौटा। काफी देर वापस न आने पर परिजनों ने आस पास पूछताछ शुरू किया, फिर जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।धीरज वर्मा के तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई। पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह के जांच के अनुसार वीर की आखिरी लोकेशन बांगरमऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर मिली है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि बच्चे की कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत संपर्क करें।