छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
17 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा शराब बनाने के बर्तन किया गया जप्त
विवरण :-जिला पुलिस कोरबा द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दीपिका पुलिस द्वारा शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। मुखबिर सूचना के आधार पर केराकछार निवासी सुरेश कुमार जायसवाल द्वारा अपने घर के पीछे कच्ची महुआ शराब बनाते हुए पकड़ा गया तथा शराब बनाने वाले भट्ठा और महुआ पास को नष्ट किया गया एवं आरोपी के कब्जे से बिक्री हेतु रखें 17 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन को जप्त कर आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है जिसे ज्यूडिशियल रिमांड में भेज दिया जाएगा।