फर्रुखाबाद।
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 194वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को अखिल भारतीय लोढ़ा लोधी लोध महासभा फर्रुखाबाद द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री BL वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता एवं समाजसेवी विकास राजपूत ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा उर्फ डेविड और प्रदेश अध्यक्ष राकेश उत्तम लोधी के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा जी को राम दरवार भेंट कर सम्मानित किया।
समाज के विभिन्न वक्ताओं ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के साहस और बलिदान को याद किया और उन्हें नमन किया। साथ ही इस मौके पर लोधी छात्रावास और लोधी पुस्तकालय बनाए जाने की मांग जोर-शोर से उठी, ताकि समाज के युवाओं को शिक्षा और संसाधनों का बेहतर लाभ मिल सके।
केंद्रीय मंत्री BL वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने अदम्य साहस और नेतृत्व से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हमें उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए और समाज को शिक्षा एवं जागरूकता के माध्यम से आगे बढ़ाना चाहिए।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा के साथ ही श्री राम बक्श वर्मा (पूर्व सांसद), श्रीमती अर्चना राजपूत (महापौर शाहजहांपुर), विधायक श्रीमती रेखा वर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष श्री उत्तम चन्द्र राकेश लोधी, श्री हरिपाल लोधी, श्रीमती कांति लोधी, श्री जितेंद्र लोधी, श्री राकेश लोधी (आगरा), श्री स्वामी विवेकानंद, रवि वर्मा, श्री कैलाश लोधी (एटा), श्री परशुराम वर्मा, श्री महेश चंद्र वर्मा, श्री राम लडेते राजपूत, श्री अनिल राजपूत समेत बड़ी संख्या में सम्मानित जन उपस्थित रहे।
फर्रुखाबाद रिपोटर शांताराम राजपूत