जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
विदिशा थाना सिविल लाइन, विदिशा क्षेत्र की एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की सूचना दिनांक 30 जुलाई 2025 को प्राप्त हुई थी, जिस पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 592/2025 धारा 137(2) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर किशोरी को दस्तयाब कर परिजनों को सुरक्षित सौंपा गया।
इस सफलता में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक श्री विमलेश राय, सउनि राधेलाल बरकड़े, सउनि ज्योति परते, प्रधान आरक्षक सुनील बघेल, प्रधान आरक्षक सुनीता राजपूत, आरक्षक रोहित मीणा एवं आरक्षक मोहित गोस्वामी की विशेष भूमिका रही।
यह उपलब्धि पुलिस की सजगता, संवेदनशीलता और जनहित में समर्पण को दर्शाती है।
विदिशा पुलिस द्वारा अब तक 244 से अधिक गुमशुदा/अपहृत बालक - बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है।