घर पर शव रखकर परिजन कर रहे प्रशासनिक मदद और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
जिला सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के हलियापुर बेलवाई मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बझना गांव निवासी चंदन शर्मा से जेसीबी संचालक से विवाद के बाद कुछ ही देर बाद उसके घर के नजदीक ही कार सवार #सचिन_यादव #अमित_यादव और #पिंटू_यादव ने कुचलकर उसकी हत्या कर दी और लगभग 1 दर्जन लोग भी घायल हुए हैं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजन नाराज हैं और शव का अंतिम संस्कार करने से ईनकार कर दिया है।