पिपलिया मंडी से निखिल सोनी की रिपोर्ट..
पिपलियामंडी। श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उत्सव का संगम देखने को मिलेगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के प्रसिद्ध श्री नर्मदेश्वर शिवशक्ति मंदिर से 5 अगस्त 2025, सोमवार को भव्य शाही सवारी निकाली जाएगी। आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं और नगर में धार्मिक वातावरण का उत्साह चरम पर है।
विशेष आयोजन
आयोजन समिति द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष की शाही सवारी में श्रद्धालुओं के लिए कई विशेष आकर्षण जोड़े गए हैं। इसमें—
ढोल नगाड़ों की गूंज
अखाड़ों का प्रदर्शन
नृत्य प्रस्तुतियाँ एवं विशेष बाबा की भव्य झांकी
भूतों की टोली, जो बच्चों और युवाओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी
नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरने वाली यह सवारी नगरवासियों को शिव भक्ति में सराबोर कर देगी। सवारी का शुभारंभ श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर, दाल मिल के पास पिपलिया मंडी से होगा और विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचेगी।
4 अगस्त को भजन संध्या
सवारी से एक दिन पूर्व 4 अगस्त 2025 को मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं बाहर से आए भजन गायकों द्वारा भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया जाएगा। भजन संध्या से वातावरण शिवमय हो जाएगा।
महाआरती एवं महाप्रसादी
5 अगस्त को शाही सवारी के समापन के पश्चात मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था रहेगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
आयोजन समिति की अपील
आयोजन समिति ने सभी नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाएं और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।
आयोजन में सक्रिय सहयोग
इस भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारियों में राहुल शर्मा, भरत जोशी, धीरज अग्रवाल, कृष्णपाल सिंह, मनीष अग्रवाल, गोविंद पोरवाल, सुनील जैन, सुमित चौधरी, ललित सकलेचा, अभिषेक सोनी, अनिल पाटीदार सहित अनेक शिवभक्त तन-मन से जुटे हुए हैं।
स्थान: श्री नर्मदेश्वर शिवशक्ति मंदिर, दाल मिल के पास, पिपलियामंडी
तिथि: 5 अगस्त 2025
समय: दोपहर 12 बजे से शाही सवारी प्रारंभ
नोट: महिला-पुरुष श्रद्धालुओं एवं बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी।