जिला सीहोर के अंतर्गत आने वाले थाना शाहगंज के ग्राम बकतरा में नाबालिग बच्ची से छेड़ छाड़ का मामला, सामने आया - NN81

Notification

×

Iklan

जिला सीहोर के अंतर्गत आने वाले थाना शाहगंज के ग्राम बकतरा में नाबालिग बच्ची से छेड़ छाड़ का मामला, सामने आया - NN81

04/08/2025 | अगस्त 04, 2025 Last Updated 2025-08-04T07:15:33Z
    Share on



गजेंद्र भार्गव बुधनी

शाहगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बकतरा पुलिस चौकी मे नाबालिक के साथ छेड़ छाड़ का मामला सामने आया फरियादी दिनेश रजक निवासी पलका श्री जिला रायसेन द्वारा बताया गया की में और मैरी पत्नी घर से बाहर मजदूरी करने गए हुए थे मेरी सात साल की बच्ची घर पर अकेली थीं तभी पड़ोस में रहने वाला ऑटो चालक मनीष साहू पिता पूरनलाल साहू और उसका भाई अकेले पड़ोस में किराए के कमरे में रहता है।नशे करने का आदी हे वो अक्सर शराब पीकर घर आता हे जिसने मेरी बच्ची को बुरी नियत से उसके कपड़े उतारने लगा तभी मेरी बच्ची जोर जोर से रोने लगी उसकी आवाज सुन कर मेरे पड़ोसी द्वारा मुझे फोन कर जानकारी दी हम घर आए तो बच्ची ने हमे पूरा घटनाक्रम विस्तार से बताया तभी हम पति पत्नी बच्ची को लेकर पुलिस चौकी बकतरा गए पुलिस ने इस मामले को विस्तार पूर्वक सुनकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटना की संवेदन शीलता को समझते हुए उक्त व्यक्ति को पुलिस चौकी बकतरा में ले गए जहां से उसे शाहगंज थाने पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी जुटाई जा रही है उक्त व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई का पुलिस द्वारा फरियादी को आश्वासन दिया गया।