Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

देश की आज़ादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस नगर में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया-NN81

भौंरा।। सुबह विभिन्न शालाओं से बच्चों की प्रभात फेरी नगर का भ्रमण करते हुए पंचायत भवन पहुंची, जहां पर विधायक गंगा सज्जनसिंह उईके ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें समस्त शालाओं के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और कविताओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से सेना से सेवा पूर्ण कर लौटे जवान रामभरोस कासदे भी शामिल हुए, जिनका पंचायत द्वारा शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। नगर के विभिन्न संस्थानों और शैक्षणिक परिसरों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। वन विभाग में परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र तिवारी, पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी नीरज खरे, कृषि साख सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक सुनील पवार एवं विधायक उईके, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य डॉ. एस.के. कटारे, शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य एस.एन. बारसे तथा शासकीय हाई स्कूल सलीमेट में प्राचार्य प्राणनाथ तिवारी ने ध्वजारोहण किया।नगरभर में दिनभर वातावरण देशभक्ति से सराबो रहा। तिरंगे की शान में आयोजित कार्यक्रमों में नागरिकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes