लोकेशन हरदा एमपी संवाददाता अनिल मालवीय सिराली
हरदा जिले कि तहसील सिराली।के नगर परिषद सिराली में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर रविवार को कांग्रेस पार्षदों ने बहादुर ठाकुर की अध्यक्षता में गांधी चौक पर बैठक की। पार्षदों ने परिषद अध्यक्ष और पूर्व सीएमओ पर योजनाओं में अनियमितता, कागजों पर ही निर्माण कार्य पूरे दिखाने और जनता के धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सड़क, नाली, पानी व स्वच्छता जैसे बुनियादी कार्य अधूरे पड़े हैं, जबकि रिकॉर्ड में पूर्ण बताए जा रहे हैं।इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि भागवत राजपूत हयात पटेल नारायण पटेल आदि उपस्थित रहे पार्षदों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी नारेबाजी कर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग की।