Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या दिलाया जल्द निराकरण करने का भरोसा -NN81

लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 


नारायणपुर, 25 अगस्त 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में अनिल कुमार कोर्राम ग्राम ईरकभट्टी द्वारा शिकायत करने, मानोबाई पोयाम ग्राम आदेर एवं टिविंकल नाग ग्राम केरलापाल द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु, समस्त बेरोजगार युवा जिला नारायणपुर द्वारा रावघाट मांईस में रोजगार प्रदाय करने, बालचंद सलाम ग्राम तारागांव द्वारा टेªक्टर क्रय हेतु अनुदान प्रदाय करने, दिनेश कुमार दुग्गा ग्राम बिंजली द्वारा भूमि का सीमांकन करवाने, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी रोहवाड़ द्वारा प्राथमिक शाला रोहवाड़ में प्रधान अध्यापक भेजने एवं प्राथमिक शाला रोहताड़ में नवीन शाला भवन एवं शौचालय बनवाने, हेमेश्वर ग्राम आतरगांव द्वारा टेªक्टर क्रय हेतु अनुदान प्रदाय करने, प्ररूषोत्तम वर्मा कुम्हारपारा द्वारा आश्रम शाला बोरपाल में आहाता निर्माण, रोहित किराया भण्डार जिला नारायणपुर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के भुगतान राशि, हेमंत पात्र पार्षद डुमरतराई वार्ड 15 द्वारा सुशासन तिहार में दिए गए समस्याओं के आवेदनों का निराकरण हेतु, राजोबाई बांस शिल्प द्वारा अन्य व्यक्तियों के द्वारा मेरे झोपड़ी को श्रतिग्रस्त करने, महावीर कावडे़ ग्राम एड़का द्वारा टेªक्टर क्रय हेतु अनुदान प्रदान करने, दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आवेदन, सरपंच ग्राम पंचायत सुलेंगा (धौड़ाई) कोंगेरा महिमागवाड़ी द्वारा लौह अयस्क खदान प्रभाति क्षेत्र में शामिल कर राशि दिलाने, सरपंच ग्राम पंचायत सुलेंगा (सुलेंगा) उप स्वास्थ्य केन्द्र सुलेंगा को मरम्मत करने, स्टॉप की कमी दूर करने एवं पक्का आंगनबाड़ी भवन प्रदाय करने, प्र.आर. 54 पंकज कुमार सिंह 6वीं वाहिनी एफ कंपनी कैम्प  बोड़ागांव कांकेर द्वारा अपनी निजी रायफल 315 बोर का नवीनीकरण कराने, समस्त पंचायतवासी ग्राम तारागांव बड़गांव एवं आतरगांव द्वारा 2025 में नया धान खरीदी केन्द्र ग्राम तारागांव में खोलने, उप सरपंच ग्राम पंचायत ओरछा द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित कार्यों के संबंध में प्रस्ताव, नरेन्द्र नाग लोकसभा अध्यक्ष बस्तर आम आदमी पार्टी द्वारा शासन की महत्वकांक्षी योजना माय डीड मॉड्यूल के माध्यम से घर बैठे दस्तावेजों के पंजीयन एवं पंजीयन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने हेतु उठाये गये कदम के विरूद्ध छ.ग. शासन में मंत्री केदार कश्यप क्षेत्र में आदिवासी भाईयों, बहनों से पंजीयन के नाम पर एंट्री हेतु पंजीयक आपरेटरों द्वारा 5 हजार व अससे अधिक कि राशि उगाही की शिकायत की जांच करने एवं कार्यवाही किये जाने एवं दस्तावेजों के पंजीयन हेतु आवश्यक पत्रकारों का उप पंजीयक कार्यालय में आये बिना ही दस्तावेजों का पंजीयन कराये जाने, भुवेन्द्र कुमार बघेल प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला वट्टेकाल द्वारा पति पत्नी प्रकरण के तहत् तबादला करने, समस्त महिलाएं ग्राम तेरदूल द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में 25 प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes