अमित भारद्वाज रामगढ़ अलवर
रामगढ़ कस्बे के अलवर दिल्ली मार्ग पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रामगढ ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत समिति प्रधान नसरू खान की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में पंचायती राज नगर निकाय व पूर्व विधायक महरूम जुबेर खान की प्रथम पुण्यतिथि को लेकर चर्चा की गई प्राप्त जानकारी रामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित बबली शर्मा ने दी ब्लॉक अध्यक्ष बबली शर्मा ने बताया की रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सभी चार नगर पालिका व पंचायती राज चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और चारों नगर पालिकाओं में कांग्रेस के चेयरमैन बनाएगी साथ ही उन्होंने बताया की रामगढ़ के पूर्व विधायक विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले मेहरूमजुबेर खान की प्रथम पुण्यतिथि 14 सितंबर को रामगढ़ कस्बे के अलवर दिल्ली मार्ग पर गैस एजेंसी के पास मनाने का निर्णय लिया बैठक को पूर्व सरपंच जय सिंह जाटव, भूतपूर्व सैनिक ठेकेदार रामगढ़ नगर पालिका भावी चेयरमैन दावेदार जयराम मीणा महेंद्र कृष्णन हनीफ खान मौसम खान अकलीमपुर प्रदेश सचिव शौकत खान रमेश जाटव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदगढ़ अजय भारद्वाज ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री रोहित खंडेलवाल युवा नेता गोबिंदगढ़ अनिल जैन अनिल खंडेलवाल भुवनेश साहू धीरज शर्मा तरुण शर्मा हनीफ खान मिलकपुर युसूफ खान इंसाफ खान सेवानिवृत्ति अध्यापक सरदार इंद्रजीत सिंह हरजीत सिंह मुबारिकपुर गुरविंदर सिंह मुबारिकपुर रामू मेघवाल वीर सिंह चौधरी सरपंच बाबोली रहमु खान पूर्व सरपंच आजाद खान सरपंच सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे