एमसीबी (छ.ग.)
रिपोर्ट - मनीराम सोनी
एमसीबी - जिले का एक अनोखा सिविंग पुल तीन पंच वर्षो के कार्यकाल,मे सरकारें बदली अभिकर्ता बदले मगर आज भी अपने अस्तित्व को निहारता हुआ नजर आ रहा मनेंद्रगढ़ का स्विमिंग पूल नगर पालिका द्वारा बनाए जाने वाला स्विमिंग पूल वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है वार्ड वासियो ने जानकारी दे बताया की अधूरे पूल में पानी भरा हुआ है पानी से किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा छोटे बच्चों के डूबने का बना हुआ है खतरा
न तो कोई सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं,न ही कोई चेतावनी का बोर्ड लगाया गया क्या नगर पालिका किसी हादसे का इंतजार है इस सम्बन्ध मे वार्ड वासी ने कहा या तो उसे पाट दिया जाए या फिर कार्य को पूरा कराया जाय संबंध में नगर पालिका उपाध्यक्ष से जानकारी ली तो हमें बताया कि स्विमिंग मेरे अध्यक्ष कार्यकाल का है जल्द बनाएंगे यह हमारे कार्यकाल का है उन्होंने अभी आरोप लगाया कि 10 साल में कांग्रेस की सरकार थी जहां उनके द्वारा एक भी ईट नहीं जोड़ पाया उसकी फाइल एसडीएम के पास है उसको हम मंगा रहे हैं और आने वाले समय में जल्द कर को कराया जाएगा और उनके द्वारा यह भी बोला गया कि वहां बाउंड्री बनी हुई है फिर उधर बच्चे खेलने क्यों जाते हैं बच्चों को खेलने उधर नहीं जाना चाहिए देखना यह है कि संबंधित विभाग क्या एक्शन लेता है l