,लक्ष्मण रैकवार तेंदूखेड़ा
अंतरा फाउंडेशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करना है, यह बहुत अच्छी पहल है, किशोरी बालिकाओं और प्रसव वाली महिलाओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम है, उनको क्या-क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, यह सारा कार्य अंतरा फाउंडेशन गाँव-गाँव जाकर बालिकाओं और महिलाओं के साथ बैठक करके उनको समझाने का प्रयास कर रहा है। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने जिले की बटियागढ़ तहसील के ग्राम घूघस में अंतरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में व्यक्त किये।
पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कई बार जानकारी के अभाव में जननी की मौज भी हो जाती है, अगर पहले से जानकारी होगी कि खून की मात्रा कम न हो, दूसरी चीजों की कमी न हो, यह फाउंडेशन बहुत अच्छा काम कर रहा है।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा एक योजना के बारे में विचार किया जा रहा है, लाड़ली बहनों को गौ-पालन संबंधी योजना से जोड़ दिया जाये तो जहां 1250 रूपये की आय उनको हो रही है, वह बढ़कर के 04 हजार से 05 हजार तक हो जाएगी। इसी योजना के बारे में अभी महिलाओं और उनके परिजनों से सलाह ली है, यह योजना आपके लिए सही होगी कि नहीं। मुझे यहां लाड़ली बहनो में बड़ा उत्साह दिखा, लोगों ने हाथ उठाकर कहा कि, इस योजना को लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से इस बारे में चर्चा की है, मुख्यमंत्री जी ने कहा है इसका परीक्षण करो और परीक्षण के बाद जो परिणाम आयेंगे उसके बाद योजना पर चर्चा करेगें।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा कार्यक्रमों में महिलाओं से योजना के बारे में अवश्य पूछता हॅू, महिलाओं को लगता है कि कहीं लाड़ली बहना योजना के 1250 की राशि आना रूक ना जाये तो महिलाओं को बताना चाहता हॅू कि जो राशि लाड़ली बहनों को मिल रही है वह निरंतर जारी रहेगी, इस योजना के माध्यम से आपकी आय बढ़कर 04 हजार से 05 हजार तक हो जायेगी।